मधुबनी:बिहार (Bihar) में इन दिनों मानव तस्कर (Human Traffickers) लगातार तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. तस्कर पुलिस (Police) की नजर से बचकर तस्करी की योजना बनाते हैं लेकिन पुलिस की सजगता से वह सफल नहीं हो पाते हैं. पुलिस तस्करी की वारदात को अंजाम देने वालों पर लगातार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में मधुबनी (Madhubani) जिले में एसएसबी (SSB) के जवानों ने दो नाबालिग लड़की को एक व्यक्ति के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें:मानव तस्करी: बिहार से पंजाब जा रहे 80 लोगों को बीच रास्ते में उतारा, 32 बच्चे भी शामिल
मधुबनी जिले में इंडो नेपाल सीमा पर मानव तस्करी का खेल अभी भी जारी है. एसएसबी के जवानों ने इंडो नेपाल सीमा के लौकही थाना क्षेत्र सीमा पर थरुआही के निकट दो नाबालिग लड़की को एक व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार देर रात दोनों नाबालिक लड़की को लेकर व्यक्ति नेपाल जा रहा था. इसी दौरान एसएसबी के जवानों ने गस्ती के दौरान उसे धर दबोचा.