बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडो नेपाल सीमा पर SSB ने एक मानव तस्कर को किया गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़की को लेकर जा रहा था नेपाल - SSB arrested human trafficker

मधुबनी में भारत नेपाल सीमा के पास एसएसबी के जवानों ने दो नाबालिग लड़की के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मधुबनी में मानव तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी में मानव तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2021, 1:34 AM IST

मधुबनी:बिहार (Bihar) में इन दिनों मानव तस्कर (Human Traffickers) लगातार तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. तस्कर पुलिस (Police) की नजर से बचकर तस्करी की योजना बनाते हैं लेकिन पुलिस की सजगता से वह सफल नहीं हो पाते हैं. पुलिस तस्करी की वारदात को अंजाम देने वालों पर लगातार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में मधुबनी (Madhubani) जिले में एसएसबी (SSB) के जवानों ने दो नाबालिग लड़की को एक व्यक्ति के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है.

ये भी पढ़ें:मानव तस्करी: बिहार से पंजाब जा रहे 80 लोगों को बीच रास्ते में उतारा, 32 बच्चे भी शामिल

मधुबनी जिले में इंडो नेपाल सीमा पर मानव तस्करी का खेल अभी भी जारी है. एसएसबी के जवानों ने इंडो नेपाल सीमा के लौकही थाना क्षेत्र सीमा पर थरुआही के निकट दो नाबालिग लड़की को एक व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार देर रात दोनों नाबालिक लड़की को लेकर व्यक्ति नेपाल जा रहा था. इसी दौरान एसएसबी के जवानों ने गस्ती के दौरान उसे धर दबोचा.

दोनों नाबालिग लड़की सुपौल जिले के निर्मली की रहने वाली है. पूरा मामला मानव तस्करी का बताया जा रहा है. एसएसबी के जवानों द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की जा रही है. ताकि मानव तस्करी के पूरे मामले का खुलासा हो सके.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी: 7 नेपाली लड़कियों के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, दिखाया था सिंगर बनाने का सपना

नोट- अगर आप भी कहीं मानव तस्कर को तस्करी करते हुये देखते हैं, तो इसकी जानकारी आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1048 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details