बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी एसपी ने जयनगर थाने में तैनात PTC को किया सस्पेंड - Madhubani SP Sushil Kumar

मधुबनी एसपी सुशील कुमार (Madhubani SP Sushil Kumar) ने जय नगर थाने में तैनात पीटीसी संतोष कुमार को काम में लापरवाही करने के आरोप में निलंबित कर दिया है. पीटीसी संतोष कुमार पर सही तरीके से लोगों से लोगों से व्यवहार नहीं करने का आरोप लगा है.

मधुबनी एसपी ने जयनगर थाने में तैनात PTC को सस्पेंड किया
मधुबनी एसपी ने जयनगर थाने में तैनात PTC को सस्पेंड किया

By

Published : Oct 25, 2022, 11:08 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी एसपी सुशील कुमार एक बार फिर एक्शन में नजर आए. उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए जय नगर थाने में तैनात पीटीसी संतोष कुमार को काम में लापरवाही करने के आरोप में निलंबित (SP Suspend PTC Posted At Jayanagar Police station) कर दिया है. उनके निलंबन से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: वसूली के चक्कर में बांका पुलिस ने लांघी 'सीमा'.. भागलपुर में कर रहे थे उगाही, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस लाइन में हाजीर होने का आदेश: संतोष कुमार जय नगर थाने में पीटीसी थे. एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस लाइन मधुबनी में बुलाया है. स्थानीय लोगों ने पीटीसी संतोष कुमार पर सही तरीके से व्यवहार नहीं करने की शिकायत की थी. साथ ही कनिय पुलिसकर्मियों से गलत तरीके से बर्ताव करने का भी शिकायत मिला था.

जांच के बाद किया गया पीटीली को सस्पेंड: इसको लेकर एसपी ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में दोषी पाए जाने के बाद सस्पेंशन की कार्रवाई की गयी है. बता दें कि पूर्व मे भी जयनगर थाने में यूपी की नाबालीग लड़की के साथ गैंगरेप मामले में एसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जय नगर थाने के ड्राइवर को सस्पेंड किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details