बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी से जाकर UP में अभ्यर्थियों की जगह PET Exam दे रहे था सॉल्वर, दबोचा गया - PET Exam in amethi

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को पीईटी की परीक्षा (PET Exam) हुई. अमेठी में पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर किसी और की जगह परीक्षा दे रहे साल्वर को गिरफ्तार कर लिया.

solver Etv Bharat
solver Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 10:03 PM IST

अमेठी/मधुबनी :पुलिस ने शनिवार को एक परीक्षार्थी की जगह पीईटी परीक्षा(PET EXAM) दे रहे साल्वर को दबोच लिया. एसओजी टीम और पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सॉल्वर सोनू बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है, जो प्रयागराज के आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें - पटना के PK सॉल्वर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार.. दूसरे परीक्षार्थी की जगह बैठकर देते थे एग्जाम

पुलिस के मुताबिक, आरआरपीजी कॉलेज में सुबह पीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा हो रही थी. इस दौरान लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर अमेठी पुलिस ने सॉल्वर सोनू को गिरफ्तार किया. सोनू मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है. सोनू प्रयागराज के रहने वाले आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. अमेठी कोतवाली पुलिस सोनू और आर्य राठौर को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. आर्य राठौर के रिश्तेदार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पीईटी परीक्षा में सॉल्वर (Solver in PET Exam) के पकड़े जाने के बाद एसपी इलामारन आरआरपीजी कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी इलामारन ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details