मधुबनी: लॉक डाउन की इस घड़ी में कई समाजसेवी मदद के लिए सामने आ रहे हैं. उन्हीं में एक हैं मधुबनी की गुड़िया कुमारी. जो अपनी टीम अंजू और प्रिया कुमारी के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं. बता दें कि समाजसेवी गुड़िया मधुबनी प्रखंड के सोठगांव पंचायत की रहने वाली हैं.
लॉक डाउन में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहे हैं समाजसेवी
लॉक डाउन में कई समाजसेवी सामने आकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. मधुबनी में भी समाजसेवी लड़कियां जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुंचा रही हैं.
गुड़िया साह ने बताया कि हमलोग खुद गरीब हैं. इसलिए एक गरीब का दुख समझ सकते हैं. इस लॉक डाउन के कारण कोई भूखा न सोए, इसके लिए हम लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. गुड़िया ने कहा कि हम तीनों लड़की प्रखंड और पंचायत के विभिन्न राशन दुकानदार और कुछ समाज सेवियों से संपर्क करते हैं. इसके बाद इन लोगों के द्वारा हमलोगों को मदद दी जाती है. इसके बाद मदद मे मिले सामग्रियों को इकट्ठा करके पैकेजिंग करते हैं और लोगों के घरों तक पहुंचाते हैं.
बिहार में 66 कोरोना पॉजिटिव केस
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के 66 मरीज पाए गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है. वहीं, बीते दिनों पीएम मोदी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया है.