मधुबनी: इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने भारी मात्रा में शराब बरामदकिया है. सीमा कैंप नारी और करियौत एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रुप से गश्ती के दौरान 2700 बोतल शराब के साथ एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है. साथ ही एक तस्कर की भी गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें:बिहार में अब कोरोना जांच घोटाला!, CM ने दिए जांच के आदेश, जमुई CS समेत 5 सस्पेंड
भारी मात्रा में शराब बरामद
बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने के बाद भी शराब तस्कर नेपाल के रास्ते शराब की खेप बिहार लाने में लगे हुए हैं. इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के धनुकी गांव निवासी 27 वर्षीय जयप्रकाश मंडल के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:भारत-नेपाल सीमा पर बालू खनन को लेकर दो गुटों में पत्थरबाजी, नेपाली APF के 3 जवान घायल
जवानों को दी गई शाबाशी
गश्ती अभियान दल में सहायक उपनिरीक्षक विजेंदर शाक्य और उनके साथ बिजेंदर राम, बाला दत्त नौटियाल, रंजीत कुमार साह, वेद प्रकाश, विकास कुमार, अवधेश कुमार शामिल थे. सभी जवानों को शाबाशी और आगे भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया गया है.