बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः 8000 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, कार भी जब्त - Smuggling of alcohol in Madhubani

भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पट्टिटोल से पुलिस ने बंद पड़े घर में छापेमारी कर 8000 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त की है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Aug 16, 2020, 8:29 AM IST

मधुबनीः जिले की पुलिस ने एक बंद घर में छापेमारी कर 8000 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब की तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार भी जब्त की गई है. मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पट्टिटोल का है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
दरअसर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की उक्त गांव में हत्या के आरोपी के बंद पड़े घर में शराब की बड़ी खेप रखी हुई है. जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व सरोज मिश्रा के घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान 8000 बोतल विदेशी शराब के साथ राधेश्याम मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया.

छापेमारी के दौरान जब्त कार

शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शराब माफियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में पट्टिटोल से शराब की बड़ी खेप के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. प्रदेश में शराब पूरी तरह से बंद है. इसका अवैध कारोबार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details