बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: अधिवक्ता को जज के बॉडीगार्ड ने मारा थप्पड़, अधिवक्ता संघ ने किया कार्य बहिष्कार - बिहार ताजा समाचार

मधुबनी के व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रथम एडीजे के गार्ड ने एक अघिवक्ता को अचानक थप्पड़ मार दिया है. संघ अधिवक्ता ने परिसर में जमकर किया हंगामा. नाराज अधिवक्ता संघ ने कार्यो का बहिष्कार किया.

अधिवक्ता को जज के बॉडीगार्ड ने मारा थप्पड़

By

Published : Aug 23, 2019, 4:07 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 5:36 AM IST

मधुबनी: व्यवहार न्यायालय परिसर में अघिवक्ता से बदसलूकी का मामला सामने आया है. व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रथम एडीजे के बॉडी गार्ड ने एक अधिवक्ता को अचानक थप्पड़ जड़ दिया. घटना के बाद अधिवक्ताओं ने परिसर में जमकर हंगामा किया.

मधुबनी: अधिवक्ता को जज के बॉडीगार्ड ने मारा थप्पड़, अधिवक्ता संघ ने किया कार्य बहिष्कार

बॉडी गार्ड का दादागिरी
व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रथम एडीजे के बॉडी गार्ड का दादागिरी देखने को मिली है. न्यायालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्रथम एडीजे के गार्ड ने अघिवक्ता कुंदन कुमार को अकारण थप्पड़ जड़ दिया. घटना की जानकारी जब संघ अधिवक्ता को हुई तो अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय परिसर में जमकर हंगामा और नारेबाजी किया. साथ ही प्रथम एडीजे मो० इशरत उल्लाह को बॉडी गार्ड से सार्वजनिक तौर से माफी माँगने को कहा.

पिड़ित अधिवक्ता कुंदन कुमार

मांगे पूरी न होने पर न्यायालय कार्यो का बहिष्कार
अधिवक्ताओं ने प्रथम एडीजे मो० इशरत उल्लाह को बॉडी गार्ड से सार्वजनिक तौर से माफी माँगने को कहा. लेकिन देर शाम तक मांग पूरा नही होने पर संघ की ओर से न्यायालय कार्यो का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.

अधिवक्ता कुंदन कुमार की दलील
मामले में अधिवक्ता कुंदन कुमार ने बताया कि वह परिसर में इजलास टेबल पर बैठे हुए थे. तभी बॉडी गार्ड आया और बाहर जाने को कहा, जब मैने कारण पुछा तो अचानक थप्पड़ मार दिया.

Last Updated : Aug 23, 2019, 5:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details