मधुबनी:बिहार के मधुबनी में बाइक चोर समेत छह लोग गिरफ्तार हुए हैं. मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के कसेरा गांव का है. जहां कानहरपट्टी गांव से बाइक चोरी कर भाग रहे बाइक चोर को गश्ती के दौरान पकड़ा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चोरी समेत कई मामलों में इन लोगों की तलाश थी.
ये भी पढ़ें:Madhubani Police: मधुबनी में करोड़ों रुपये के आभूषण के साथ आठ अपराधी गिरफ्तार
बाइक चोर समेत छह वारंटी गिरफ्तार:बताया जाता है कि एएसआई मनोज कुमार वाहन की जांच कर रहे थे, तभी एनएच 227 स्थित कसेरा गांव के पास से ये चोर भाग रहे थे. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को अरेस्ट कर लिया गया. गिरफ्तार चोर की पहचान नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत खजुरी गांव निवासी दिल मोहम्मद मंसूर उर्फ किसन के रूप में की गई है, जबकि उसका साथी नेपाल के बलहा गांव का रहने वाला था. वहीं गिरिजा मंसूर एक अन्य बाइक की चोरी कर पहले ही फरार हो गया.
काफी समय से थी पुलिस को तलाश:पुलिस ने हरलाखी थाना क्षेत्र के बिटुहर गांव निवासी नरेश सदा, मौधरी सदा और विजय सदा को भी गिरफ्तार है. इसके साथ ही आचार संहिता मामले में वारंटी नहर्निया गांव निवासी अब्दुल खालिक को भी पकड़ा किया है. उधर एसएसबी के द्वारा जब्त गांजा मामले में अभियुक्त हरलाखी गांव निवासी राज किशोर महतो को भी गिरफ्तार किया गया है.
"एक बाइक चोर और पांच वारंटी को विभिन्न मामले में गिरफ्तार किया गया है. काफी दिनों से यह सभी फरार चल रहे थे. गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इन सभी की गिरफ्तारी के लिए काफी समय से कोशिश की जा रही थी"- अनोज कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष