बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में 18वीं वाहिनी शस्त्र सीमा बल ने किया वृक्षारोपण, पौधों का बताया महत्व - plantation

18 वीं वाहिनी मुख्यालय शस्त्र शीमा बल राजनगर बटालियन के कार्यवाहक कमांडेनट अरविंद वर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां मौजूद जवानों ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़वा देने का संकल्प लिया.

वृक्षारोपण का कार्यक्रम
वृक्षारोपण का कार्यक्रम

By

Published : Oct 2, 2021, 5:53 PM IST

मधुबनी:राजनगर परिसर स्थित 18वीं वाहिनी शस्त्र सीमा बल ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया. इस मौकेै पर 500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) का संकल्प लिया गया. कमांडेनट अरविंद वर्मा ने बताया कि शस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा 500 पौधारोपण (plantation) कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़वा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःबिहार से महात्मा गांधी का था खास लगाव, आज भी पटनावासियों के दिलों में बसते हैं बापू

जिन पौधों को लगाया जा रहा है उनमें सागवान, कचनार, सपेटा, महोगनी, अर्जुन आंवला, शरीफा, अमरूद, शीशम, पीपल, सागवान, अशोक, आम, कटहल सहित अन्य तरह के पौधे शामिल हैं. इस मौके पर पौधे लगाने के बाद पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित वन क्षेत्र पदाधिकारी शशी प्रकाश ने बताया कि पेड़ पर्यावरण से हानिकारक गैसों को अवशेषित करते हैं. हमें न केवल पेड़ लगाना है बल्कि पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण भी करना है. पौधा हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है.

वहीं, बटालियन के उप कमांडेनट अमित कुमार कुशवाहा ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा वर्तमान समय में काफी जरूरी है. पेड़ पौधे जीवनदायी हैं. इसकी सुरक्षा प्रत्येक मानव जाति का दायित्व बनता है. ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसो को अवशोषित करते हैं.

ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: पटना चिड़ियाघर में FREE ENTRY, इतने दिनों तक नहीं देना होगा पैसा

कार्यवाहक कमांडेनट श्री अरविंद वर्मा ने सीमा क्षेत्र में जीवन यापन कर रहे मनुष्य प्राणी को अस्वासन दिया कि हम 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय के सीमा क्षेत्र में इस कार्यक्रम के माध्यम से 10,000 दस हजार पौधे लगायेंगे कयोंकि पूर्वजों का कहना है कि एक पेड़ 100 सौ पुत्र के समान है. जिससे वायु शुद्ध और ताजी बनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details