बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शकील अहमद ने पार्टी से निष्कासन की खबर को बताया गलत, कहा- चलाई गई गलत खबर, करूंगा कार्रवाई - bagi leader in congress

कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किए जाने की खबर को गलत बताते हुए शकील अहमद ने खबर चलाने वाले मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. उनका कहना है कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी है, अच्छा वोट भी मिला है. कांग्रेस को इससे क्या फर्क पड़ता है.

शकील अहमद, बागी नेता कांग्रेस

By

Published : May 7, 2019, 3:49 PM IST

मधुबनीः कांग्रेस के बागी नेता शकील अहमद ने एक बयान में कांग्रेस पार्टी से निष्कासित होने की बात को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि यह गलत है और बिल्कुल झूठी खबर है. कुछ मीडिया के लोगों ने गलत खबर चलाई है.

शकील अहमद ने कहा कि चुनाव के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ काननी कार्रवाई करूंगा. उनका कहना है कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी है, अच्छा वोट भी मिला है. कांग्रेस को इससे क्या फर्क पड़ता है जो मुझे निष्कासित करेगी.

शकील अहमद, बागी नेता कांग्रेस

'मीडिया पर करूंगा कानूनी कार्रवाई'
दरअसल, 5 मई को मीडिया में यह खबर छपी थी कि कांग्रेस ने शकील अहमद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. लेकिन बाद में यह खबर गलत बताई गई. जिस पर शकील अहमद ने एक्शन लेने की बात कही है. ऐसे में अब देखना होगा कि वो किस-किस मीडिया के खिलाफ कार्रवाई करते हैं.

क्यों नाराज थे शकील अहमद
मालूम हो कि महागठबंधन के तहत मधुबनी की सीट विकासशील इंसान पार्टी के खाते में चली गई थी. जिसके बाद से वह नाराज चल रहे थे. अहमद पहले भी मधुबनी से सांसद रहे हैं. वह इस सीट से टिकट मांग रहे थे. लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बगावत कर दी और मधुबनी से निर्दलीय ही कूद पड़े. 15 अप्रैल को शकील अहमद ने पार्टी के प्रवक्ता पद से दे दिया था इस्तीफा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details