बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: सरकारी अनाज लदे 7 ट्रक बीच रास्ते से गायब, ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज

राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक बुद्ध प्रकाश ने इसकी शिकायत थाने में की है. जीपीएस की मदद से ट्रकों की खोजबीन जारी है.

बरामद ट्रक

By

Published : May 10, 2019, 9:38 AM IST

मधुबनी: जिले के घोघरडीहा स्थित सीएमआर गोदाम से निकला एएफसी का सात ट्रक चावल अपने गंतव्य स्थान पहुंचने से पहले गायब हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही राज्य खाद्य निगम ने इसकी शिकायत घोघरडीहा थाना में की है.

बताया जा रहा है कि यह सातों ट्रक जिले के बेनीपट्टी, बिस्फी और बासोपट्टी से होते हुए टीपीडीएस गोदाम के लिए चला था. लेकिन रास्ते में ही ये ट्रक गायब हो गया और अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा. इस कार्य का प्रतिनिधित्व ठेकेदार मनोज कुमार कर रहे थे. जो घटना के बाद से लापता हैं. बता दें कि सातों ट्रक पर करीब 4700 बोरी चावल लदा था. खाद्य निगम ने इसका आरोप ठेकेदार मनोज कुमार पर लगाया है. हालांकि जीपीएस की मदद से चार गाड़ियां पकड़ी जा चुकी है. लेकिन सभी गाड़ियां खाली पाई गई है.

सरकारी अनाज लदे 7 ट्रक गायब

अब तक लापता है ठेकेदार मनोज
राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक बुद्ध प्रकाश ने बताया कि सातों ट्रक टीपीडीएस गोदाम के लिए रवाना की गई थी. लेकिन सभी ट्रकों के अपने तय स्थान पर नहीं पहुंचने पर उन्हें चोरी होने का शक हुआ. उन्होंने कहा कि सातों ट्रक में से तीन ट्रक बीस्फी, दो बेनीपट्टी और दो बसोपट्टी के लिये रवाना हुआ था. लेकिन जीपीएस लोकेशन में चार ट्रक खाली पोखरौनी में मिलने की सूचना है.

हालांकि पुलिस ने जीपीएस की मदद से चार गाड़ियों को बरामद कर लिया है. लेकिन आरोपी मनोज कुमार का अब तक पता नहीं चल सका है. वहीं, राज्य खाद्य निगम की ओर से ठेकेदार मनोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details