मधुबनी:जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. 27 अप्रैल को मिले पांच कोरोना पॉजिटिव की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसकी सूचना मधुबनी जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरी ने दी है. वहीं, इस जानकारी के साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
5 कोरोना पॉजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव, घर भेजने की तैयारी में जुटा प्रशासन - मधुबनी में कोरोना मरीजों की संख्या
अब तक जिले में 1,051 सैंपल की जांच हुई हैं, जिसमें 851 केस नेगेटिव पाए गए है और 26 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 174 केस की रिपोर्ट पेंडिंग है.
madhubani
भेजा जाएगा घर
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरी ने बताया की ठीक हुई मरीजों को जल्द ही कोविड केयर सेंटर झंझारपुर से घर भेज दिया जाएगा. इन मरीजों को अपने घर में 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा. घर भेजने की तैयारी की जा रही है.
कोरोना मरीजों की संख्या 26
बता दें कि जिले में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव के मिलने से जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 26 हो गई है. जिलाधिकारी ने लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.