बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बाइक लूट कांड में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, कई थानों में हैं आपराधिक मामले दर्ज - Liquor smuggling

कांड के एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और उसी के बयान के आधार पर विकास कुमार की संलिप्तता भी उजागर हुई थी.

madhubani
madhubani

By

Published : May 9, 2020, 12:18 AM IST

मधुबनी: जिले के पोखरौनी गांव से बाइक और सात हजार रुपये लूट मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अरेर थाना पुलिस ने पोखरौनी से बीते 10 जनवरी को पिस्टल के बल पर दरभंगा गांव निवासी रोहित कुमार से बाइक, मोबाइल और पर्स में रखे सात हजार रुपये लूट मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी कलुआही थाना के नरार गांव का निवासी विकास कुमार बताया जा रहा है. अरेर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और उसके खिलाफ कई थानों में भी आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इसमें देवधा थाना में शराब तस्करी, जयनगर थाना, कलुआही थाना और अरेर थाना में लूटपाट के मामले दर्ज हैं.

एक अन्य आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार
आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था. इन सभी थानों की पुलिस इसकी तलाश में थी. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के घर से उसे गिरफ्तार किया गया. इस कांड के एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और उसी के बयान के आधार पर विकास कुमार की संलिप्तता भी उजागर हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details