बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, SDO ने तटबंध का किया निरीक्षण - Kamala Balan Daya Embankment

मधुबनी में हर साल कमला बलान नदी में आई बाढ़ से भारी तबाही होती है. इस साल प्रशासन पहले से ही तैयारी में जुट गया है. एसडीओ ने कमला बलान दाया तटबंध का निरीक्षण किया.

निरीक्षण करते एसडीओ
निरीक्षण करते एसडीओ

By

Published : Jun 6, 2020, 2:58 PM IST

मधुबनी: जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर अलर्ट है. पिछले साल की प्रलयंकारी बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ को लेकर तैयारी तेज कर दी है. एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने कमला बलान दाया तटबंध का निरीक्षण किया.

एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस बार बाढ़ से ज्यादा क्षति नहीं हो, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. बांध पर वाहनों का परिचालन अभी नहीं हो सकता है. आपातकालीन स्थिति में अगर बांध टूटा तो प्रशासनिक गाड़ियों को बांध से आने-जाने में परेशानी होगी. इसको लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश है दिया कि बांध पर उपजे खर-पतवार को साफ कराकर परिचालन के लिए इसे तैयार करे. उन्होंने कहा कि वे कार्यपालक अभियंता के साथ मिलकर संयुक्त जांच प्रतिवेदन डीएम को समर्पित करेंगे.

'20 जून तक बाढ़ निरोधक कार्य होगा पूरा'

एसडीओ ने ये भी कहा कि बाढ़ को रोकने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग कार्य कर रहा है. पिछले साल बाढ़ में तबाही वाले स्थल नरूआर और गोपलखा में बांध को भरा जा रहा है. ये काम अंतिम चरण में है. उन जगहों पर सीट पायल के लगाने का काम भी प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता ने निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि बाढ़ निरोधक कार्य हर हाल में 20 जून तक पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details