मधुबनी: जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर अलर्ट है. पिछले साल की प्रलयंकारी बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ को लेकर तैयारी तेज कर दी है. एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने कमला बलान दाया तटबंध का निरीक्षण किया.
एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस बार बाढ़ से ज्यादा क्षति नहीं हो, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. बांध पर वाहनों का परिचालन अभी नहीं हो सकता है. आपातकालीन स्थिति में अगर बांध टूटा तो प्रशासनिक गाड़ियों को बांध से आने-जाने में परेशानी होगी. इसको लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश है दिया कि बांध पर उपजे खर-पतवार को साफ कराकर परिचालन के लिए इसे तैयार करे. उन्होंने कहा कि वे कार्यपालक अभियंता के साथ मिलकर संयुक्त जांच प्रतिवेदन डीएम को समर्पित करेंगे.