मधुबनी: जिले के जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के जयनगर के उच्च विधालय मे बने प्रखंड स्तरीय क्वारंटाीन केन्द्र का अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रवासियों के लिए वेलकम कीट खाना की गुणवत्ता जांच की. साथ ही क्वारंटीन केन्द्र में रहे लोगों को कई सामग्री उपलब्ध कराई.
मधुबनी के जयनगर क्वारंटाइन केंद्र का SDO और BDO ने किया निरीक्षण - जयनगर क्वारंटाइन केंद्र का निरीक्षण
मधुबनी के जयनगर क्वारंटाइन केंद्र का अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने निरीक्षण किया. इस दौरान कई निर्देश भी दिए.
जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी और जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने क्वारंटीन केंद्र में प्रवासियों को किस प्रकार की भोजन दी जा रही है? इसकी जांच के लिए वे खुद प्रवासियों को दी जाने वाली भोजन खाकर गुणवत्ता की जांच की. ये भोजन को बनाने के लिए दूसरे जगह रसोईघर बनाई गई हैं, वहां से खाना बनाकर प्रवासियों को दी जाती है.
'प्रवासियों को कोई कठिनाई न हो'
वहीं, जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया जिलाधिकारी के आदेश पर दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली सभी सामग्री क्वारंटीन केंद्र पर उपलब्ध करवा दी गई है. जिससे दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों को यहां रहने मे कोई कठिनाई न हो. क्वारंटीन केंद्र को लेकर प्रशासन चुस्त है.