बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: SDM ने गणतंत्र दिवस को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश - SDM meets prepare for Republic Day

बेनीपट्टी में एसडीएम की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की गई. बैठक मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बार गंणतंत्र दिवस कोविड 19 वैक्सीनेशन से संबंधित झांकी निकाली जाएगी.

एसडीएम ने गणतंत्र दिवस को लेकर की बैठक
एसडीएम ने गणतंत्र दिवस को लेकर की बैठक

By

Published : Jan 20, 2021, 4:15 PM IST

मधुबनीः जिले के बेनीपट्टी में एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कार्यालय प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कर्मचारी, निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि की मौजूद रहे.

एसडीएम ने गणतंत्र दिवस को लेकर की बैठक,

कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर निकालें प्रभात फेरीः एसडीएम
बैठक के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रभातफेरी निकालने, झंडोतोलन, फैंसी क्रिकेट मैच आयोजित कराने और स्थलों की साफ सफाई सहित कई बिदुंओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान एसडीएम ने निर्देश दिया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय, संस्था के द्वारा प्रभातफेरी और अन्य सभी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

26 जनवरी को कोविड 19 वैक्सीनेशन की झांकी निकाली जाएगी
इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को कोविड 19 वैक्सीनेशन से संबंधित झांकी निकालने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीएसपी, बीडीओ, मनरेगा पीओ सहित कई अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details