मधुबनी: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम जयनगर बेबी कुमारी ने बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुये एसडीएम बेबी कुमारी ने कहा कि पूर्व से चली आ रही समय सारिणी के हिसाब से ही सभी कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. डीएम के निर्देशानुसार, समारोह में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई.
समय से पहले तैयारी करने का निर्देश
वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण सावधानी बरतते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए मनाया जाए. समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें. एसडीएम बेबी कुमारी ने समय से पहले तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.