बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: श्रावणी मेला को लेकर एसडीएम ने की बैठक

मधुबनी जिले में श्रावणी मेले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि मेले के आयोजन से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा हो सकता है. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने मेले का आयोजन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ोोो
ोोो

By

Published : Jul 4, 2020, 11:00 AM IST

मधुबनी:जिले मेंश्रावणी मेला को लेकर जयनगर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. इस बैठक में एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि इस वर्ष श्रावणी मेले को लेकर किसी तरह का कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा.

श्रावणी मेले का आयोजन रद्द
कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष जिले में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आयोजकों और मंदिर कमेटियों को सूचित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लगने वाला लंगर, कमला पुल पर लगने वाला मेला सभी पूरे तरीके से बंद रहेंगे. यदि किसी ने आयोजन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों के ऊपर पचास रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही बाइक सवार लोगों को बिना मास्क के पकड़े जाने पर दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर जयनगर डीएसपी सुमित कुमार, जयनगर शहर के मंदिर कमिटी प्रबंधन के प्रतिनिधि, मेला आयोजन कमिटी के प्रतिनिधि, लंगर कमिटी के प्रतिनिधि एवं कई जन-प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर बीडीओ चन्द्रकान्ता देवी, जयनगर सीआई, एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details