मधुबनी:जिले में सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. प्रतिमाओं का रंग रोशन किया जा रहा है. मूर्तिकार दिन रात काम कर मूर्ति को तैयार कर रहे हैं. बता दें कि 30 जनवरी को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की जाएगी.
मधुबनी: मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार, नहीं मिल रहा उचित दाम
मूर्तिकार मंगनु पंडित ने बताया मूर्ति का निर्माण करना हम लोगों का खानदानी पेशा है, लेकिन इस बार परीक्षा की वजह से दुकानों पर कम भीड़ हो रही है.
दुकानों पर कम हो रही है भीड़
जानकारी के मुताबिक मां सरस्वती की पूजा स्कूलों, कॉलेजों, पुस्तकालय आदि संस्थानों पर की जाएगी. मूर्तिकार मंगनु पंडित ने बताया मूर्ति का निर्माण करना हम लोगों का खानदानी पेशा है. लेकिन इस बार परीक्षा की वजह से दुकानों पर कम भीड़ हो रही है. छात्रों की परीक्षा की तिथि निर्धारित होने के साथ ही छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. जिसकी वजह से इस बार मूर्ति की कम बिक्री हो रही है.
'सरकार नहीं दे रही ध्यान'
मूर्तिकार के मुताबिक उनकी ओर से लगातार मूर्ति तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीजन खत्म होने के बाद हम लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति हो जाती है. सरकार हम लोगों के ऊपर ध्यान नहीं देती है. सरकार को हम मूर्तिकारों के ऊपर ध्यान देना चाहिए. वहीं, दुकानों पर छात्रों की कम भीड़ देख मूर्तिकार काफी परेशान हैं.