बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः गांव को सेनेटाइज कर ग्रामीणों के बीच बांटे मास्क, लोगों से घरों में रहने की अपील - मधुबनी में सोशल डिस्टेंसिंग

हरलाखी प्रखंड के कमतौल गांव को ग्रामीणों ने सैनिटाइज किया. साथ ही लोगों के बीच साबुन और मास्क का वितरण कर इसके नियमित उपयोग की सलाह दी.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Apr 30, 2020, 2:46 PM IST

मधुबनीःवैश्विक महामारी कोरोना बिहार में भी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. सरकार इसकी रोकथाम के लिए तमाम कोशिशों में जुटी है. लोग भी अपने स्तर से इसके बचाव के उपाय कर रहे हैं. इस क्रम में हरलाखी प्रखंड के कमतौल गांव को ग्रामीणों ने अपने स्तर से सैनिटाइज किया.

साबुन और मास्क का वितरण
समाजसेवी रमेश कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ग्रामीणों के बीच साबुन और मास्क भी बांटे गए. साथ ही लोगों को इसके प्रयोग और महत्व के बारे में भी बताया गया. इस मौके पर लोगों को मास्क के नियमित उपयोग की सलाह दी गई.

ग्रामीणों के बीच बांटे गए साबुन और मास्क

लोगों से अपील...
समाजसेवी रमेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को हराने के लिए हमें सरकार और प्रशासन का साथ देना चाहिए. सभी लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details