बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चीनी मिल पर सरकार कर रही है राजनीति, आरजेडी विधायक का बयान- किसानों की हालत बेहद खराब - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने सरकार पर चीनी मिल और मखाना को लेकर सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार मखाना और चीनी मिल को लेकर राजनीति कर रही है. मखाना की खेती करने वाले किसानों की हालत बेहद खराब है.

Sameer Mahaseth
Sameer Mahaseth

By

Published : Sep 27, 2020, 6:37 PM IST

मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. जिले से विधायक सह राजद प्रवक्ता समीर महासेठ ने सरकार पर मखाना और बंद चीनी मिल पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मखाना की खेती करने वाले किसानों की हालत बेहद खराब है.

विधायक ने कहा कि 'मखाना इंटरनेशनल प्रोडक्ट' है. मखाना को लोग काजू से ज्यादा मूल्य देकर लेना चाहते हैं. मखाना का व्यवसाय बिचौलियों के हाथों में है. यह सरकार नहीं जान रही है क्या? मधुबनी बाढ़ और सूखा से त्रस्त है. आपदा मंत्री हमारे मधुबनी के ही हैं. लेकिन अभी तक आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा मखाना और मछली के किसानों को सहायता राशि प्रदान नहीं की गई.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं आरजेडी विधायक समीर महासेठ
आरजेडी विधायक सह राजद प्रवक्ता समीर महासेठ ने कहा कि मधुबनी में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री खुले. स्पेशल इकोनॉमिक जोन का रूप दिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार 15 साल का होली डे टैक्स माफ करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है. हम सरकार से यही मांग करते हैं कि मधुबनी जिले में बंद पड़े चीनी मिल को जल्द चालू किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details