मधुबनी:ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जिले में 12 करोड़ रुपये की लागत से बने लखनौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इस भवन का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में देश और राज्य का तेजी से विकास हो रहा है.
'PM मोदी और CM नीतीश के नेतृत्व में देश और राज्य का तेजी से हो रहा है विकास' - minister sharvan kumar is in madhubani
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के कारण राज्य का कायापलट हुआ है. जनता के विकास के लिए दिन-रात काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में 533 करोड़ की लागत से कई ऐसे योजनाओं को स्वीकृति दी गई है जो ग्रामीण क्षेत्रों की दशा व दिशा को बदल कर रख देगा.
मिथिला रीति-रिवाज के साथ किया गया सम्मनित
इस मौके पर मंत्री को मिथिला रीति-रिवाज के अनुसार पाग, शॉल और मधुबनी पेंटिग देकर सम्मनित किया गया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने मुझे जिस तरह से सम्मान दिया है, उसके लिए मैं उनका आभारी हुं. इस दौरान मंत्री ने कहा कि एक ओर देश जहां पीएम मोदी के नेतृत्व में हर रोज विकास की नई गाथा लिख रही है, वहीं राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की दौर में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन को पूरे बिहार के 77 प्रखंडों में बनया जा रहा है. बता दें कि इनमें से सबसे ज्यादा प्रखंड के भवनों का निर्माण इसी जिले में करवाया जा रहा है.
जनता के विकास के लिए हो रहा काम
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के कारण राज्य का कायापलट हुआ है. जनता के विकास के लिए दिन-रात काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में 533 करोड़ की लागत से कई ऐसे योजनाओं को स्वीकृति दी गई है जो ग्रामीण क्षेत्रों की दशा व दिशा को बदल कर रख देगा.