मधुबनी: कोरोना के कहर में अपनी जान बचाने के लिए दूसरे राज्यों से बिहार लौटे प्रवासी क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला बलहा पंचायत का है. जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था सही नहीं होने पर प्रवासियों ने प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया.
मधुबनी: क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था पर प्रवासियों का हंगामा, प्रखंड मुख्यालय पर की नारेबाजी - madhubani news
इसके पहले भी जिले के अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर व्यवस्थाओं में घोर कमी पाई गई है, जिसको लेकर प्रवासी नाराजगी जताते रहे हैं.
इन लोगों का आरोप है कि स्थानीय मुखिया के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में किसी भी तरह की सरकारी सुविधा की व्यवस्था नहीं कराई गई है. जिसको लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासियों ने बिस्फी प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर प्रखंड विकास अधिकारी और पंचायत के मुखिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रवासियों का आरोप है कि सरकार सभी तरह की सुविधा दे रही है, लेकिन मुखिया वह सुविधाएं यहां तक नहीं पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं अधिकारियों से कहने के बाद भी मुखिया हमारी शिकायत का अनसुना कर देते हैं. ऐसे में प्रवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द अगर कोई सुनवाई नहीं होती है. तो प्रखंड विकास अधिकारी और तमाम आला अधिकारियों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे.