बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पत्रकार से लूट की वारदात को दिया अंजाम - 2.5 lakh theft in madhubani news

एक दैनिक अखबार के संवाददाता विश्वनाथ ठाकुर के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालने के बाद समाचार संकलन के लिए ललित नारायण जनता महाविद्यालय प्रांगण में रूके थे. जहां उनका पीछा कर रहे अपराधियों ने उनके बाईक की डिक्की को मास्टर चाभी से खोलकर 2.5 लाख रूपये चुरा लिये.

बाइक की डिक्की से चोरी किया रूपये

By

Published : Aug 2, 2019, 12:05 AM IST

मधुबनी:जिले में अपराध की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर लूट, चोरी और हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, ताजा मामला झंझारपुर की है जहां पत्रकार के बाइक की डिक्की से अपराधियों ने ढ़ाई लाख रुपये की चोरी कर ली.

बैंक से ही अपराधी कर रहे थे पीछा

घटना के बारे में बताया जाता है कि एक दैनिक अखबार के संवाददाता विश्वनाथ ठाकुर के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालने के बाद ही अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया था. पीछा करते हुए अपराधियों ने ललित नारायण जनता महाविद्यालय प्रांगण में समाचार संकलन करने गए पत्रकार के बाइक की डिक्की को मास्टर चाबी से खोलकर ढाई लाख रुपये की लेकर फरार हो गया.

बाइक की डिक्की से चोरी किया रूपये

चोरों ने चोरी करने के बाद चाबी डिक्की में ही छोड़ा

पीड़ित संवाददाता विश्वनाथ ठाकुर ने बताया कि दो लाख चौवन हजार रूपये बाइक की डिक्की में थे. वह कॉलेज प्रांगण में वन महोत्सव के लिए फोटो लेने के लिये रुके थे और फोटो लेने के बाद जब वापस बाइक के पास आये तो डिक्की खुला हुआ था. अपराधियों ने मास्टर चाबी से डिक्की का ताला खोलने के बाद चाभी उसी में ही लगा छोड़ दिया.

पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

घटना के बाद संवाददाता ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह ने छानबीन की तो कॉलेज ऑफिस के सामने लगा सीसीटीवी कैमरा खराब बताया गया. वहीं, पुलिस ने कहा की मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.गौरतलब है कि इससे पहले भी बाढ़ के दौरान समाचार संकलन करने गये प्रभात खबर के पत्रकार संजय कर्ण की बाइक नरुआर बांध के पास से चोरी कर ली थी. जिसका अभी तक पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details