बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में PDS डीलर समेत 3 घरों में लाखों की डकैती, दहशत फैलाने के लिए फोड़ा बम

मधुबनी में तीन घरों में भीषण डकैती (Robbery In Madhubani) हुई है. हथियार के बल पर अपराधियों ने करीब दस लाख रुपए की संपत्ति लूट लिए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पीडीएस डीलर के घर में डकैती
पीडीएस डीलर के घर में डकैती

By

Published : Aug 7, 2022, 8:20 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में भीषण डकैती (Robbery In Madhubani) हुई है. जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने पीडीएस डीलर समेत उनके तीन भाई के घर में हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने घर से करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति की लूट की है.

ये भी पढ़ें-वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती

तीन घरों में भीषण डकैती: गृहस्वामी वरुण कुमार झा ने बताया कि अपराधियों के हाथ में देशी कट्टा, कुल्हाड़ी, लोहे का रॉड, पेचकस और पीठ पर गैस कटर था. सभी अपराधी सबसे पहले श्याम सुंदर झा के घर पर गया, जहां बरामदे में सो रहे शुभम कुमार से हथियार के बल पर गेट खोलवाने के बाद करीब पांच की संख्या में अपराधी घर मे प्रवेश किया और आलमारी को तोड़कर उसमें रखे गहने जेवर, एक मोबाईल फोन समेत 25 हजार नकद रुपये लूट ली.

हथियार के बल पर दस लाख की लूट:पीड़ित ने बताया कि अपराधी बगल के मकान में गया. वहां बरामदे में सो रहे बिनोद झा को धमकी देकर मेन गेट खोलवाया और उनके ऊपर हथियार तान कर डीलर बिनोद झा और उनके भाई वरुण झा को हथियार के बल पर बंधक बनाकर अपराधियों ने दोनों भाई के घर में घुसकर आलमारी को तोड़कर सोना चांदी की गहने, मोबाइल फोन समेत नकद 25 सौ रुपये लूट लिया. उसके बाद ग्रामीणों की शोर सुनकर अपराधियों ने गृहस्वामी के दरवाजे पर तीन बार फोड़कर दहशत फैलाया. जिसके बाद चौकीदार रंजन पासवान ने पुलिस को सूचना दी.

दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फोड़ा बम: घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनोज कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घटना के बारे में गृहस्वामी से पूछताछ की. गृहस्वामी ने बताया कि करीब 10 लाख से अधिक की लूटपाट हुई है. वहीं, डीलर बिनोद झा के पैर में बम की धमाके से उठी चिंगारी लग गया. जिसे अगले सुबह पुलिस ने सीएचसी उमगांव में ईलाज के लिए भर्ती करवाया. इधर, घटना को गंभीरता से लेते हुए सुबह-सुबह इंसपेक्टर रंजीत कुमार निराला, थानाध्यक्ष अनोज कुमार, यूगेश्वर सिंह, एएसआई आरपी यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:पुलिस ने मौके से बारूद की गंध वाली तुलसी पान मसाला का क्षतिग्रस्त टुकड़े भी बरामद की है. अपराधियों ने तुलसी के डब्बे में बारूद डालकर बम बनाए हुए थे, जिसे दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम का तीन धमाका किया. वहीं, घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस कप्तान सुशील कुमार के निर्देश पर बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच और एसडीपीओ ने गृहस्वामी समेत आसपास के लोगों से गहन पूछताछ की. एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. अपराधियों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पटना : बंदूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप से 80 से 90 लाख की लूट, दुकानदार पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details