मधुबनी: अड़ेर थाना के बिजलपुरा गांव में भीषण डकैती हुई. हथियार से लैस अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. साथ ही पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मधुबनी : बच्चों को बंधक बनाकर भीषण डकैती, दहशत में परिवार वाले - robbery in Madhubani
बिजलपुरा गांव में अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. डकतों ने छोटे बच्चे को कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दी. इसके बाद परिवार के लोग दहशत में है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के बाद दशहत में परिवार के लोग
बताया जाता है कि शुक्रवार रात तकरीबन दो बजे 25-30 की संख्या में अपराधी गेट तोड़कर स्व. इन्द्रकांत मिश्र के घर में घुस गए. इसके बाद घर के छोटे बच्चे को कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने करीब 5 लाख नगद के साथ लाखों रुपये के आभूषण और अन्य समान लूट लिए. इस घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं.
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि बिंदा देवी के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है और जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.