मधुबनी: बिहार के मधुबनी में लूट की वारदात (Robbery in Madhubani) सामने आई है. बेखौफ अपराधियों ने एक आभूषण विक्रेता समेत तीन घरों में भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पहले बमबारी कर दहशत फैलाई फिर करीब 1 घंटे तक इत्मीनान से लूटपाट करते रहे. उन्होंने लगभग 20 लाख के जेवरात की लूट की है. घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के मुखियापट्टी गांव की है. अपराधियों ने रेणुका ज्वेलर्स के मालिक वीरेंद्र कुमार ठाकुर उर्फ नारद, भाई अशोक ठाकुर और तीसरे शत्रुघ्न झा के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है.
पढ़ें-मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग और बमबाजी
30 से 40 की संख्या में आए लुटेरे:वीरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया अपराधी 30 से 40 की संख्या में थे. नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं पत्नी और बच्चों को अलग कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद वो पत्नी से अलमारी की चाबी लेकर इत्मीनान से लूटपाट करते रहे. अपराधी ने बांस के सहारे सीढ़ी बनाकर ऊपर छत पर पहुंचे थे. सभी अपनी भाषा में बातचीत कर रहे थे, उसके बाद उन्होंने मेरे भाई अशोक ठाकुर का मेन गेट काटकर अंदर प्रवेश किया और वहां भी लूटपाट की. उसके बाद वह तीसरे पड़ोसी शत्रुघन झा के घर लूटपाट करने गए. इस दौरान उन्होंने शत्रुघ्न झा की पत्नी के कान में पहनी हुई बाली को खींच लिया जिस वजह से वह जख्मी हो गई हैं.