बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Crime: पिस्टल की नोक पर ज्वेलर्स को घर में बंधक बनाकर लूटपाट, 20 लाख रुपए के जेवरात लूटे - Robbery in Madhubani

बिहार के मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर आभूषण विक्रेता को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बमबाजी और घंटों तक हुई लूटपाट में पुलिस बेखबर होकर सोती रही. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में 20 लाख की चोरी
मधुबनी में 20 लाख की चोरी

By

Published : Mar 21, 2023, 1:50 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में लूट की वारदात (Robbery in Madhubani) सामने आई है. बेखौफ अपराधियों ने एक आभूषण विक्रेता समेत तीन घरों में भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पहले बमबारी कर दहशत फैलाई फिर करीब 1 घंटे तक इत्मीनान से लूटपाट करते रहे. उन्होंने लगभग 20 लाख के जेवरात की लूट की है. घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के मुखियापट्टी गांव की है. अपराधियों ने रेणुका ज्वेलर्स के मालिक वीरेंद्र कुमार ठाकुर उर्फ नारद, भाई अशोक ठाकुर और तीसरे शत्रुघ्न झा के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

पढ़ें-मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग और बमबाजी

30 से 40 की संख्या में आए लुटेरे:वीरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया अपराधी 30 से 40 की संख्या में थे. नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं पत्नी और बच्चों को अलग कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद वो पत्नी से अलमारी की चाबी लेकर इत्मीनान से लूटपाट करते रहे. अपराधी ने बांस के सहारे सीढ़ी बनाकर ऊपर छत पर पहुंचे थे. सभी अपनी भाषा में बातचीत कर रहे थे, उसके बाद उन्होंने मेरे भाई अशोक ठाकुर का मेन गेट काटकर अंदर प्रवेश किया और वहां भी लूटपाट की. उसके बाद वह तीसरे पड़ोसी शत्रुघन झा के घर लूटपाट करने गए. इस दौरान उन्होंने शत्रुघ्न झा की पत्नी के कान में पहनी हुई बाली को खींच लिया जिस वजह से वह जख्मी हो गई हैं.

1 घंटे बाद पहुंची पुलिस: स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके करीब 1 घंटे देर से पुलिस पीड़ित के यहां पहुंची. पुलिस को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. सहारघाट थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मेहता ने पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. उन्होंने बताया बीती रात आभूषण विक्रेता के घर लूटपाट की घटना की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

"बीती रात आभूषण विक्रेता के घर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस को स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना दी है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है."-धर्मेंद्र कुमार मेहता, थानाध्यक्ष, सहारघाट

"घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. रेणुका ज्वेलर्स आभूषण विक्रेता के घर लूटपाट हुई है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. बहुत जल्द अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी पुलिस पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है."-अरुण कुमार सिंह, डीएसपी, बेनीपट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details