बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग और बमबाजी - Bennypatty SDPO Arun Singh

मधुबनी में सोना कारोबारी के घर में लूटपाट हुई है. लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर गृहस्वामी को बंधक बनाकर अलमीरा में रखे लाखों के जेवरात और नगदी लूट लिए.

मधुबनी में चोरी
मधुबनी में चोरी

By

Published : Aug 30, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 12:42 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर में लूटकी वारदात (Robbery in gold trader house in Madhubani) हुई है. जिले केमधवापुर थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी के यहां 15 से 20 की संख्या में अपराधी आये और पिस्तौल दिखाकर गृहस्वामी को बंधक बना लिया. उसके बाद अलमीरा में रखे लाखों के जेवरात और नगद रुपए लूटकर फरार हो गये. बताया जाता है कि चोरों ने दहशत फैलाने के लिए कई बार घर में बम भी फोड़े. घटना जिले के वार्ड नंबर 4 के भगत सिंह चौक की है.

पढ़ें-कम अनाज तौलने को लेकर हुए विवाद में PDS डीलर ने ग्राहक को मारी गोली

मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती

सोना कारोबारी के घर लूटपाट:दरअसल यह मामला मधुबनी के सोना कारोबारी गुड्डू सिंह के घर (Gold Businessman Guddu Singh In Madhubani) का है. जहां 15 से 20 की संख्या में अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर घर में जमकर लूटपाट की है. घरवालों ने बताया है कि कुल 7 लूटेरे घर में एकसाथ आये थे. अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर घर के मालिक को बंधक बनाया और आलमीरे में रखे लाखों के जेवरात और नगद रुपए लूटकर फरार हो गये. स्वर्ण व्यवसायी गुड्डू ने बताया कि नकाबपोश अपराधी पीछे के दरवाजे से घर में घुसे और पिस्तौल दिखाकर हम सभी घरवालों को बंधक बना लिया. आलमीरा की चाबी छीनकर कीमती जेवरात और नगद रुपए लूट लिए है.

ये भी पढ़ें - भोजपुरः बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे व्यक्ति से 5 लाख की लूट

बहन की शादी के लिए रखे थे गहने:कारोबारी गुड्डु ने बताया कि लूटेरों ने हमारे भाई के सिर पर हमला कर घायल कर दिया. हमारी बहन की नवंबर में शादी होनी है. उसकी शादी के लिए खरीदे गये कई जेवरात रखे हुए थे. सारे जेवरात को लूटेरों ने लूट लिया और वहां से भाग निकले. कारोबारी के परिजनों ने बताया है कि सारे अपराधी गंजी और हाफ पैंट पहकर अपने मूंह पर गमछा लपेटकर आये थे. लूटेरों ने लगभग पूरे घर में करीब एक से डेढ़ घंटे तक लूटपाट की उसके बाद पीछे के दरवाजे से बाहर निकल गए. सारे अपराधी आपस में एक दूसरे से कोडिंग की भाषा का इस्तेमाल करते थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं मौके पर पहुंचे बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह (Bennypatty SDPO Arun Singh) मधवापुर और सहारघाट थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटे हैं. एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी के घर लूट की सूचना मिली है. जांच में पुलिस ने पूरे बारीकी से हर पहलू पर जांच शुरु कर दिया है.

'लूटेरों ने हमारे भाई के सिर पर हमला कर घायल कर दिया. हमारी बहन की नवंबर में शादी होनी है. उसकी शादी के लिए खरीदे गये कई जेवरात रखे हुए थे. सारे जेवरात को लूटेरों ने लूट लिया और वहां से भाग निकले'.-गुड्डू सिंह, सोना कारोबारी

Last Updated : Aug 30, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details