मधुबनी:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने के नाम नहीं ले रहा. अपराधी सरेआम डैकती की घटना को अंजाम दे रहे. ताजा मामला मधुबनी जिले का है. जहां एक हार्डवेयर बिजनेसमैन के घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की. जब बिजनेसमैन ने उनका विरोध किया तो हथौड़े से मारकर सिर फोड़ दिया. इस दौरान बदमाशों ने डराने के लिए फायरिंग और बम भी फोड़े. डैकती की घटना के बाद से इलाके में दशहत का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:नालंदा में हथियार बंद बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुस कर की डकैती, नकदी समेत चार लाख के जेवरात लूटे
जानकारी के मुताबिक जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में हार्डवेयर व्यवसायी अरविंद उर्फ बिक्कू पंजियार का घर है. जहां वे दूसरे मंजिला पर परिवार के साथ रहते है और नीचे उनकी दुकान है. कुछ नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस उनके घर में घुस आए. घर में घुसने के लिए अपराधियों ने बांस का सहारा लिया. सबसे पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को बल्ले से नीचे से ऊपर की ओर कर दिया. फिर केबल कनेक्शन काट दिए. उसके बाद व्यवसायी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और लूटपाट करने लगे.
हथौड़ा से मारकर फोड़ा सिर:व्यवसायी के अनुसार बदमाशों ने घर के सभी अलमीरा तोड़ दिए. फिर उसमें रखे लाखों के जेवरात और सामान झोला में भरना शुरू किया. इस दौरान जब उसने विरोध जताया तो बदमाशों ने हथौड़ा से मारकर सिर फोड़ दिया और एक कमरे में बंद कर दिया. इधर, व्यवसायी की पत्नी डर के मारे बाथरूम में जाकर छीप गई. जबकि व्यवसायी की मां को दूसरे कमरे में बदमाशों ने बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने सभी कमरों को खंगाला और जो भी कीमती सामान मिला झोला में भर लिए.