बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी के घर में घुसकर की लूटपाट, हथौड़े से फोड़ा सिर

मधुबनी में डैकती की घटना हुई है. हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर में डाका डाला है. डैकती के क्रम में चीख पुकार होने से आसपास के लोग जुट गए. जिनको भागने के लिए बदमाशों ने एक दर्जन बम फोड़े, फिर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी में लूटपाट
मधुबनी में लूटपात

By

Published : Mar 8, 2022, 4:59 PM IST

मधुबनी:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने के नाम नहीं ले रहा. अपराधी सरेआम डैकती की घटना को अंजाम दे रहे. ताजा मामला मधुबनी जिले का है. जहां एक हार्डवेयर बिजनेसमैन के घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की. जब बिजनेसमैन ने उनका विरोध किया तो हथौड़े से मारकर सिर फोड़ दिया. इस दौरान बदमाशों ने डराने के लिए फायरिंग और बम भी फोड़े. डैकती की घटना के बाद से इलाके में दशहत का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:नालंदा में हथियार बंद बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुस कर की डकैती, नकदी समेत चार लाख के जेवरात लूटे

जानकारी के मुताबिक जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में हार्डवेयर व्यवसायी अरविंद उर्फ बिक्कू पंजियार का घर है. जहां वे दूसरे मंजिला पर परिवार के साथ रहते है और नीचे उनकी दुकान है. कुछ नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस उनके घर में घुस आए. घर में घुसने के लिए अपराधियों ने बांस का सहारा लिया. सबसे पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को बल्ले से नीचे से ऊपर की ओर कर दिया. फिर केबल कनेक्शन काट दिए. उसके बाद व्यवसायी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और लूटपाट करने लगे.

हथौड़ा से मारकर फोड़ा सिर:व्यवसायी के अनुसार बदमाशों ने घर के सभी अलमीरा तोड़ दिए. फिर उसमें रखे लाखों के जेवरात और सामान झोला में भरना शुरू किया. इस दौरान जब उसने विरोध जताया तो बदमाशों ने हथौड़ा से मारकर सिर फोड़ दिया और एक कमरे में बंद कर दिया. इधर, व्यवसायी की पत्नी डर के मारे बाथरूम में जाकर छीप गई. जबकि व्यवसायी की मां को दूसरे कमरे में बदमाशों ने बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने सभी कमरों को खंगाला और जो भी कीमती सामान मिला झोला में भर लिए.

बदमाशों ने फोड़े एक दर्जन बम:लूटपाट के क्रम में व्यवसायी के घर से जोर जोर से चीख पुकार हो रही थी. ऐसे में स्थानीय लोग घर के आसपास जुटने लगे. इसे देख बदमाशों ने लोगों को डराने के लिए करीब 10 से 12 बम फोड़े और फायरिंग की. जब लोग डर के भाग गए तो बदमाश घर से लूटपाट करने के बाद आराम से भाग निकले, वह भी पैदल. जिसके बाद पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. फिर सदर डीएसपी राजीव कुमार पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस जांच में जुटी:सदर डीएसपी राजीव कुमार (Sadar DSP Rajiv Kumar) ने बताया कि बाबूबरही में व्यवसायी के घर डकैती हुई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. इलाके के पुराने आपराधिक मामलों को खंगाला जा रहा है. संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि लोहापीपर के पास बूढ़ी गाछी में सूतरी, शराब की बोतलें, चाय नाश्ता के प्लेट, पानी की खाली बोतलें फेंकी हुई मिली हैं. उस घटनास्थल पर खुटौना थाना की पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:पटना में टिंबर कैंपस में भीषण डकैती, लाखों नकद के साथ एल्युमीनियम वायर भी उठा ले गए हथियारबंद बदमाश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details