मधुबनी:बिहार के मधुबनी में लूट (Robbery in Madhubani) की वारदात सामने आई है. मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े रेडियट कैश मैनेजमेंट के एक एजेंट से एक लाख 18 हजार 840 रुपए की लूटपाट की है. 3 की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला आरएस ओपी थाना क्षेत्र के जेल के पीछे का है.
ये भी पढ़ें: वैशाली में व्यवसायी से लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया वारदात को अंजाम
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी से लूटपाट: रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी सुशील कुमार ठाकुर ने बताया ने बताया कि हम दो जगह से कलेक्शन लेकर आ रहे थे. सड़क खरंजा करण के कारण पिकअप वैन धीरे-धीर चल रही थी. दो व्यक्ति अनजान यहां बैठा हुआ था. हमें मैथिली में बात कर रुकने को कहा. जैसे ही हमने पिकअप धीमी की, उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गनीमत रही गोली नहीं लगी लेकिन इस बीच रुपए से भरे बैग लेकर वे फरार हो गए.