बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में लूट, हथियार की नोक पर कैश मैनेजमेंट कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग छीना - रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी से लूटपाट

मधुबनी में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी से लूटपाट (Robbery from employee of Radiant Cash Management) हुई है. 3 हथियारबंद बदमाशों ने एक लाख से अधिक रुपए छीन लिया. पढ़ें पूरी खबर...

http://10.10.50.75//bihar/24-May-2022/bh-mad-dindhaaregolibarikar118000kilut-pkg-bh10056_24052022162817_2405f_1653389897_921.jpg
http://10.10.50.75//bihar/24-May-2022/bh-mad-dindhaaregolibarikar118000kilut-pkg-bh10056_24052022162817_2405f_1653389897_921.jpg

By

Published : May 25, 2022, 8:06 AM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में लूट (Robbery in Madhubani) की वारदात सामने आई है. मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े रेडियट कैश मैनेजमेंट के एक एजेंट से एक लाख 18 हजार 840 रुपए की लूटपाट की है. 3 की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला आरएस ओपी थाना क्षेत्र के जेल के पीछे का है.

ये भी पढ़ें: वैशाली में व्यवसायी से लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया वारदात को अंजाम

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी से लूटपाट: रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी सुशील कुमार ठाकुर ने बताया ने बताया कि हम दो जगह से कलेक्शन लेकर आ रहे थे. सड़क खरंजा करण के कारण पिकअप वैन धीरे-धीर चल रही थी. दो व्यक्ति अनजान यहां बैठा हुआ था. हमें मैथिली में बात कर रुकने को कहा. जैसे ही हमने पिकअप धीमी की, उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गनीमत रही गोली नहीं लगी लेकिन इस बीच रुपए से भरे बैग लेकर वे फरार हो गए.

3 की संख्या में आए थे बदमाश:सुशील कुमार ठाकुर ने बताया अमेजॉन के ऑफिस से 49397 रुपए और लंगड़ा चौक से बाकी रुपए लेकर जा रहे थे. कुल एक लाख 18 हजार 840 रुपए बैग में थे, जिसे लेकर बदमाश फरार हो गए. जब अपराधी भागने लगे तो पीछे से देखा वह तीन की संख्या में थे. वही आरएस ओपी के थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी हिरासत में होंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details