मधुबनी:बिहार के मधुबनी में लूट (Loot In Madhubani) की घटना हुई है. जिले के आरएसओपी थाना क्षेत्र के बेहट उतरी पंचायत के जनता कॉलेज के समीप हथियाबंद अपराधियों ने पिस्टल के दम पर एक शिक्षक के घर पर घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने घर से करीब पांच लाख रुपये के जेवरात और 7 हजार नकदी और तीन मोबाइल भी लूटकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में ज्वेलर्स को बंधक बनाकर लाखों की लूट, चांदी से भरे तीन बैग लेकर भागे बदमाश
शिक्षक के घर में लूट: वारदात के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बदमाशों ने मेन गेट काटकर घर में करीब एक घंटे तक लूटपाट किया है. सूचना मिलते ही डीएसपी आशीष आनंद आदेशों की थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है. वहीं टेक्निकल टीम के सहयोग से भी जांच करने के बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में व्यवसायी के घर डकैती, अपराधियों ने की फायरिंग और बरसाये बम.. कई लोग जख्मी
ये भी पढ़ें- CCTV फुटेज ने पुलिस को भी हिला डाला.. फुल तैयारी से आए थे 'कैश वैन' लुटेरे