मधुबनी: बिहार के मधुबनी में मंगलवार देर रात हथियारों से लैस दर्जनों अपराधियों ने व्यवसायी के घर डकैती की घटना (Robbery at Businessman House in Madhubani) को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग (Firing in Madhubani) और बमबारी भी की, जिससे पूरा इलाका दहल गया. वहीं, बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर व्यवसायी के परिजनों की पिटाई कर दी. जिससे एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गृह स्वामी के गंभीर रूप से जख्मी होने पर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डकैती की इस घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के छतौनी की है.
ये भी पढ़ें-पटना में टिंबर कैंपस में भीषण डकैती, लाखों नकद के साथ एल्युमीनियम वायर भी उठा ले गए हथियारबंद बदमाश
जानकारी के मुताबिक, हथियार से लैस होकर दर्जनों अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. जिसमें से आधा दर्जन लोग घर में घुस कर लूटपाट कर रहे थे और आधा दर्जन अपराधी घर के बाहर सड़क पर घूमकर लगातार बमबारी (Miscreants Hurled Bombs in Madhubani) कर रहे थे. जिससे गांव में दहशत फैल गयी थी और ग्रामीण घटनास्थल तक जाने की हिम्मत नहीं कर सके. वहीं, बम फटने से कई लोग जख्मी भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग और बमबारी करते हुए फरार हो गये.
पीड़ित परिजनों के मुताबिक, मंगलवार की देर रात करीब एक दर्जन अपराधी आये और बाहर सो रहे वृद्ध सीतेश यादव के कमरे में कुंडी लगा दिया. इसके बाद आधा दर्जन अपराधी कुल्हाड़ी से मेन गेट तोड़कर आंगन में घुस गये और फिर घर में रखे बक्से, पेटी और आलमारी को तोड़कर लूटपाट किया. लूटपाट की विरोध करने पर राम उदगार यादव के सिर पर टेंगारी से प्रहार कर दिया. जिससे अधिक खून बहने पर वे बेहोश हो गये. बदमाश नकदी समेत आठ लाख के सामा लूट कर ले गये हैं.