मधुबनीः बाढ़ की तबाही एक बार फिर से शुरू हो गई है. बेनीपट्टी प्रखंड (Benipatti Block) के बर्री पंचायत में अधिकांश इलाके बाढ़ के पानी की चपेट में आ चुके हैं. कई गांव नदियों की धारा से घिरे हुए हैं. इन दिनों रुक-रुक कर लगातार हुई मूसलाधार बारिश से सभी नदियां एक बार फिर से उफन गयी हैं. बर्री और करहारा के अलावे विशनपुर, शाहपुर, पाली, मेघवन, बेतौना और सलहा पंचायत के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- मधुबनी : खतरे के निशान से उपर बह रही कमला बलान नदी, डरे हुए हैं लोग
पानी के तेज बहाव के कारण विशनपुर से माधोपुर जानेवाली सड़क तकरीबन 20 से 25 फुट की दूरी में टूट गयी है. इस सड़क के टूट जाने से बर्री पंचायत के लोगों को भी मुख्य सड़क तक पहुंच पाने में समस्या खड़ी हो गयी है. पंचायत के अन्य ग्रामीण सड़कों पर भी दो फुट ऊंचाई में बाढ़ का पानी बह रहा है.