बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत - ETV HINDI NEWS

मधुबनी के एनएच (NH) 57 पर ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की (Road Accident In Madhubani) मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया है. गंभीर हालत में घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

ट्रक की टक्कर से कार सवार एक की मौत
ट्रक की टक्कर से कार सवार एक की मौत

By

Published : Mar 20, 2022, 9:38 AM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फुलपरास थाना के गराटोल के पास एनएच 57 पर ट्रक और कार की टक्कर (Truck And Car Collision In Madhubani) होने पर कार ट्रक के अंदर घुस गई. जिसमें घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-शिवहर: ऑटो और बाइक में टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत, एक अन्य घायल

मधुबनी में ट्रक और कार की टक्कर:बता दें कि मृतक की पहचान अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के ननोर चौक के डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा के पुत्र रविंद्र कुमार के रूप में की गई. हादसे में घायल जितेंद्र जाधव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों होली के अवसर पर किसी से मिलकर वापस फुलपरास लौट रहे थे इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक को पीछे से टक्कर मारते हुए ट्रक के अंदर घुस गई जिसमें कार ड्राइव कर रहे रविंद्र कुमार की मौत हो गई.

मधुबनी में रफ्तार का कहर:दरअसल, एनएच 57 पर तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक को पीछे से टक्कर मारते हुए ट्रक के अंदर घुस गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही घायल शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वहीं हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-Road Accident in Munger: होली खेलकर लौट रहे जीजा-साली की सड़क हादसे में मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details