मधुबनी:जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो (man died in road accident) गई. घटना पंडौल थाना (Pandaul police station) क्षेत्र के सकरी मधुबनी मार्केट यादव टोला के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें:पटना में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत
मृतक की पहचान भवानीपुर पंचायत के सरपंच रंजीत मंडल के 24 वर्षीय भतीजा अजय कुमार मंडल के रूप में हुई है. जबकि घायल व्यक्ति का नाम ललित मंडल है. दोनों बाइक से डॉक्टर के पास नंबर लगाने गए थे. लेकिन घर वापसी के दौरान सकरी मधुबनी मार्केट यादव टोला के समीप रेत रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. घायल ललीत मंडल को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा (DMCH Darbhanga) रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.