बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मारी, चार घायल - Four man injured in road accident at Madhubani

मधुबनी जिला के एनएच 57 (NH 57) पर भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident in Madhubani) हो गई. तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने एक पिकअप वाहन को पीछे से ठोकर मार दी. जिसमें ट्रक ड्राइवर सहित 4 व्यक्ति जख्मी हो गए. जिसमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में सड़क दुर्घटना
मधुबनी में सड़क दुर्घटना

By

Published : Mar 1, 2022, 11:08 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिला में एक सड़क हादसे के दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल (Four man injured in road accident at Madhubani) हो गए. घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 की है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मार दी. आनन-फानन में घायलों को अनुमंडल उपचार केन्द्र भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए दो घायलों को डीएमसीएच दरंभगा (DMCH Darbhanga) रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत नाजुक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया में सड़क हादसाः तेज रफ्तार ने ली बैंककर्मी और किसान की जान


जानकारी के मुताबिक झंझारपुर थाना (Jhanjharpur Police Station) क्षेत्र के कमला पुल के समीप सड़क हादसा हुआ है. लोडेड तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पिकअप पर सवार लोग और ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर थाना पुलिस और भैरवस्थान थाना पुलिस मौके पर पहुंची गई. हादसे के कारण एनएच 57 पर कुछ देर तक जाम लग गया.

बता दें कि पिकअप का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें सवार गाय को लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. भैरवस्थान थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि इस सड़क हादसे में चार लोग घायल हुए है. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया में बाइक और ऑटो में आमने सामने की टक्कर, दो की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details