बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: परिजन से मिलकर घर लौट रहे बाइक सवार को ट्रक कंटेनर ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत - अररिया ओपी पुलिस

बिहार के मधुबनी में एक सड़क हादसे (road accident in Madhubani) ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. ट्रक कंटेनर के चक्के के नीचे एक बाइक सवार का सिर आ गया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

road accident in Madhubani
road accident in Madhubani

By

Published : Jan 13, 2022, 7:43 PM IST

मधुबनी:जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रक कंटेनर की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गई है. घटना एनएच 57 (accident in NH 57 Madhubani ) पर अररिया ओपी क्षेत्र के चिरकुट्टा के पास की है. घटना के बाद इलाके का माहौल गमगीन है. मृतक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव निवासी गुलाब पासवान के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें-सुपौल में खड़े ट्रक में जा घुसी बेकाबू बस, कई लोग गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि, कंटेनर को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार कंटेनर के चक्के के नीचे चला गया जिसमें बाइक सवार का सिर बुरी तरह से कुचल गया. घटना के बाद लोगों में गम का माहौल बना हुआ है. कंटेनर चालक ने घटना के बाद मृतक का चेहरा ढकने के लिए अपना शॉल दिया और गाड़ी को साइड में खड़ा कर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-NH- 57 पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत.. दो पीएमसीएच रेफर

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही अररिया ओपी पुलिस (Araria OP Police) मौके पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. बाइक होंडा शाइन थी जिस पर नंबर नहीं था. अररिया ओपी प्रभारी रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि, मृतक की लाश एवं कंटेनर को जब्त कर लिया गया है.

कंटेनर का चालक फरार हो गया है. फिलहाल शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक गुलाब पासवान के दो पुत्र भी हैं. गुलाब झंझारपुर अपने परिजन से मिलने आया था. परिजन मुलाकात कर जब गुलाब पासवान वापस अपने घर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details