बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: एनएच 57 पर बस और ट्रक की टक्कर, 4 घायल DMCH रेफर - Bus going to Purnia road accident in Madhubani

घने कोहरे के कारण बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. बस में कुल 90 लोग सवार थे जिनमें से 4 बेहद गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. बस लुधियाना से पूर्णिया जा रही थी.

मधुबनी में सड़क हादसा
बस और ट्रक में टक्कर

By

Published : Dec 31, 2020, 11:37 AM IST

मधुबनी:घने कोहरे के कारण लुधियाना से पूर्णिया जा रही बस की ट्रक के साथ अहले सुबह भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में बस में सवार 4 व्यक्ति गंभीर रूप से जख़्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर चनौरागंज के पास घटित हुई है.

कोहरे के कारण हादसा
वहीं, घटना के बारे में बताया जाता है कि हाइवे 57 पर कोहरे के कारण ड्राइवरों को साफ दिखाई नहीं दे रहा था. जिस कारण ये हादसा हुआ. वहीं, बस में कुल 90 यात्री सवार थे. जिनमें से 4 यात्रियों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. कई लोगों को हल्की चोटें लगी. जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यात्रियों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, दुर्घटना में बस को भारी नुकसान हुआ है. बस के सामने के पार्ट काफी टूट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details