मधुबनी:झंझारपुर अनुमंडल में चल रहे कोविड केंद्रोंका पूर्व मंत्री, झंझारपुर विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने जायजा लिया. कोविड केंद्रों के निरीक्षण के दौरान शुद्ध पानी की समस्या सामने आई. जिसके बाद कई केन्द्रों पर उन्होने RO मशीन उपलब्ध कराया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: कोरोना संक्रमण हुआ विकराल, डीएम ने की हाईलेवल मीटिंग
शुद्ध साफ पानी के लिए आरओ उपलब्ध
झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के कोविड सेंटरों में पीने के साफ पानी की किल्लत को लेकर विधायक नीतीश मिश्रा ने 5 आरओ लगवाने की अनुशंसा की.
ये भी पढ़ें-सीवान: महाराजगंज डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 11 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत
कोविड केंद्रों पर आरओ लगवाया गया
अनुशंसा पर झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में एक, झंझारपुर पीएचसी में एक और मधेपुर पीएचसी में आरओ लगाने का काम किया गया है. जबकि लखनोर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि यहां पर पहले से ही आरओ लगा है तो वहां नहीं लगवाया गया.