बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार ने 15 साल में क्यों नहीं दी नौकरी -उपेंद्र कुशवाहा

मधुबनी में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर मेरी सरकार बनती है तो चार उप-मुख्यमंत्री बनाएंगे. महिला को सम्मान देने का काम किया जाएगा.

madhubani
राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Oct 28, 2020, 10:58 PM IST

मधुबनी: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनेलाल महतो उच्च विद्यालय जोरला के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. ग्रैंड डेमोक्रेटिक पार्टी के रालोसपा समर्थित प्रत्याशी और पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी के समर्थन में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना
यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उपेंद्र कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए लालू-नीतीश पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि अभी कोई दस लाख लोगों को नौकरी देने, तो कोई 19 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा करता है. लेकिन 15 सालों से यह सरकार में हैं. अब कह रहे हैं कि 19 लाख लोगों को नौकरी देंगे.

30 सालों में बिहार हुआ बर्बाद
अभी तक क्यों नहीं दी गई नौकरी, किसी ने इनका हाथ बांध रखा था क्या. यह लोग सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम किया है. 15 साल उनको, 15 साल इनको आपने दिया है. 30 सालों में बिहार बर्बाद हो गया है. 15 साल आपने बड़का भैया को, तो 15 साल मंझले भैया को दिया. तो क्या 5 साल उपेन्द्र कुशवाहा का हक नहीं बनता है. 5 साल के लिए उपेंद्र कुशवाहा को मौका देने की कृपा करें.

महिला का दिया जायेगा सम्मान
उपेंद्र कुशवाहा 5 सालों में ना इनका, ना उनका, आपके बच्चे का भविष्य बनाएगा. अगर मेरी सरकार बनती है तो, चार उप-मुख्यमंत्री बनाएंगे. जिसमें अति पिछड़ा समाज से एक, अल्पसंख्यक समाज से एक, अगड़ी जाति के समाज से एक और एक महिला को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. महिला को सम्मान देने का काम किया जाएगा.

ग्रैंड डेमोक्रेटिक पार्टी को दें मौका
सरकारी स्कूल की क्या स्थिति है, अस्पताल की क्या स्थिति है, आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं. पैसे वाले के बेटे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं. लेकिन गरीब का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है. जहां सही से पढ़ाई नहीं हो पाती है.

शिक्षकों को पढ़ाई छोड़ कर विभिन्न प्रकार के कामो में लगा दिया जाता हैं. 15 साल बनाम 15 साल की लड़ाई है. एक भी जिले में उद्योग स्थापित नहीं किया गया. एक बार ग्रैंड डेमोक्रेटिक पार्टी को अवश्य मौका दीजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details