बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: RJD विधायक ने शुरू करवाया सड़क निर्माण का काम, ग्रामीणों ने किया सम्मानित

खजौली विधानसभा के आरजेडी विधायक सीताराम यादव की ओर से सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ऐसे में ग्रामीणों की ओर से विधायक को माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

सड़क निर्माण का कार्य शुरु
सड़क निर्माण का कार्य शुरु

By

Published : Jun 5, 2020, 5:49 PM IST

मधुबनी: जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बासोपट्टी प्रखंड के बीरपुर पंचायत के आमाटोल से बीरपुर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है. जिसको लेकर स्थानीय विधायक सीताराम यादव को बीरपुर में ग्रामीणों ने मिथिला परंपरा के तहत पाग, माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सकार को हमारी मदद करना चाहिए लेकिन सरकार बेखबर है.

सड़क निर्माण का कार्य शुरु
जिले के खजौली विधानसभा के आरजेडी विधायक सीताराम यादव ने बताया कि सड़क की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी. जिसको प्राथमिकता से लिया गया. अब लाखों की लागत करीब एक किलोमीटर तक सड़क का निर्माण से किया जाएगा. विधायक ने कहा कि खजौली विधानसभा क्षेत्र में सड़क का जाल बिछा दिया गया है. कई गांव मुहल्ले में सड़क निर्माण किया गया है.

विधायक को ग्रामीणों ने किया सम्मानित

सरकार नहीं कर रही मदद
विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता से लिया गया और तेजी से इसका कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए केंद्र और राज्य सरकार को हमारी मदद करने की आवश्यकता है. अगर सरकार मदद करेगी तो जरूर विकास होगा. लेकिन सरकार ऐसा करने में असमर्थ साबित हो रही है. साथ ही कहा कि इस बार राजद की सरकार जरूर बनेगी अब जनता जाग चुकी है. मौके पर राजीव यादव, शम्भु मंडल और विनोद यादव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details