बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: मानव श्रृंखला को लेकर बैठक, RJD विधायक ने कहा- किसानों को डरा रही सरकार - Human chain in Bihar

आरजेडी के पूर्व विधायक सीताराम यादव ने 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की.

human chain
human chain

By

Published : Jan 27, 2021, 8:02 PM IST

मधुबनी: बिहार ने मानव श्रृंखला के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 2020 की मानव श्रृंखला को जगह मिली है. अब विपक्ष नीतीश के रास्ते पर चलते हुए 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहा है. इसी को लेकर जिले में आरजेडी के पूर्व विधायक सीताराम यादव ने बैठक की.

इस बैठक को सम्बोधित करते हुए आरजेडी के पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि महीनों से दिल्ली में किसान कृषि विरोधी कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, तो दूसरी मोदी सरकार किसानों पर पानी की बौछार कर और लाठीचार्ज कर डरा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को बदनाम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मानव श्रृंखला को लेकर RJD विधायक ने की बैठक, कहा- हर हाल में लेना होगा कृषि कानून वापस

कृषि कानूनों के खिलाफ बनेगी मानव श्रृंखला
कृषि कानूनों और किसानों की समस्याओं को लेकर 30 जनवरी को महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर विपक्ष बड़े मानव श्रृंखला का आयोजन की तैयारी कर रहा है. इसमें महागठबंधन के तमाम दलों के नेता कार्यकर्ता और किसानों के साथ तमाम युवा बेरोजगार और अन्य लोगों को जोड़ने की कोशिश हो रही है. विपक्ष का दावा है कि हम पिछली मानव श्रृंखला से कोई तुलना नहीं करते, लेकिन हमारी मानव श्रृंखला आम लोगों के जीवन और किसानों की समस्याओं से जुड़ी होगी, जिसमें लोग स्वतः स्फूर्त होकर जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details