मधुबनी: राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ढीला पड़ते ही सफेदपोश और आम लोग कोरोना से भय मुक्त हो गये हैं. आलम ये है कि आम अवाम अब खुलेआम घूमने से बाज नहीं आ रही है. अब नेताओं ने भी कोरोना को हल्के में लेना शुरू कर दिया है और आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
इसी क्रम में राजद के भावी प्रत्याशी कुछ ग्रामीण इलाकों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोगों से मिलते नजर आए. दरअसल, जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी प्रशांत कुमार मंडल इन दिनों कोरोना महामारी का जायजा लेने हर गांव और हर पंचायत में जा रहे हैं. वहां जाकर आम लोगों से हाल समाचार भी पूछ रहे हैं, लेकिन ये कोरोना से बचने का कोई भी एहतियात नहीं फॉलो कर रहे. राजद नेता ने कई गावों का दौरा किया, लेकिन कहीं भी ना तो उनके मुंह पर मास्क दिखा और ना ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग दिखी.