बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: चुनावी कैंपेन के दौरान RJD नेता ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - madhubani news

जब ईटीवी भारत ने प्रशांत कुमार मंडल से फोन पर इस बारे में पूछा तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि गलती तो हुई है.

hghghgh
ghghhg

By

Published : Jun 13, 2020, 5:00 PM IST

मधुबनी: राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ढीला पड़ते ही सफेदपोश और आम लोग कोरोना से भय मुक्त हो गये हैं. आलम ये है कि आम अवाम अब खुलेआम घूमने से बाज नहीं आ रही है. अब नेताओं ने भी कोरोना को हल्के में लेना शुरू कर दिया है और आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.

इसी क्रम में राजद के भावी प्रत्याशी कुछ ग्रामीण इलाकों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोगों से मिलते नजर आए. दरअसल, जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी प्रशांत कुमार मंडल इन दिनों कोरोना महामारी का जायजा लेने हर गांव और हर पंचायत में जा रहे हैं. वहां जाकर आम लोगों से हाल समाचार भी पूछ रहे हैं, लेकिन ये कोरोना से बचने का कोई भी एहतियात नहीं फॉलो कर रहे. राजद नेता ने कई गावों का दौरा किया, लेकिन कहीं भी ना तो उनके मुंह पर मास्क दिखा और ना ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग दिखी.

लोगों की भीड़ के साथ राजद के भावी प्रत्याशी

लोगों के बीच बिना मास्क के खिंचवाई फोटो
फुलपरास विधानसभा के भावी प्रत्याशी प्रशांत कुमार मंडल का दावा है कि वो और तेजस्वी प्रसाद यादव एक साथ ही स्कूल में पढ़ा करते थे. उसी समय से इन लोगों की फ्रेंडशिप है, इसीलिए उनके आश्वासन पर अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर नेता जी ने फोटो खिंचवाई.

ताक पर सोशल डिस्टेंस

इन्हें मानना अनिवार्य
भले ही दो महीने के लॉकडाउन के बाद देश को अनलॉक किया जा रहा हो, लेकिन कुछ एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जा रही है. जिनमें मास्क लगाना, भीड़ से बचना, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details