बिहार

bihar

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे मधुबनी, बाढ़ ग्रस्त इलाके का करेंगे दौरा

By

Published : Jul 22, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 2:30 PM IST

बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनावी तैयारी को लेकर नहीं किया जा रहा है. इसका मकसद लोगों तक मदद पहुंचाना है.

tejaswi yadav
tejaswi yadav

मधुबनीः बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले हैं. इसी क्रम में वे मधुबनी पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष यहां मधेपुर प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे. उनके आने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

कई पंचायतों का करेंगे दौरा
झंझारपुर विधायक गुलाब यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ एनएच 57 के मोहना चौक पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष पहले मधेपुर प्रखंड के भेजा गांव जाएंगे. जिसके बाद वे प्रखंड के अन्य बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र बकुआ, डारह, बसी पट्टी आदि पंचायतों का दौरा करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे मधुबनी

सरकार पर बाढ़-पीड़ितों की अनदेखी का आरोप
आरजेडी नेता मधुबनी पहुंचने से पहले दरभंगा में रुके थे. जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के बीच पूरी-सब्जी का वितरण किया. साथ ही सरकार पर बाढ़-पीड़ितों की अनदेखी का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मदद के नाम पर कुछ नहीं किया है वे अदृश्य हो चुके हैं.

चुनावी दौरा
तेजस्वी के इस दौरे को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. इसपर दरभंगा में उन्होंने कहा कि ये कोई चुनावी मकसद नहीं है. कोरोना संकट काल में हमलोग चुनाव कराने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ही इस वक्त आईसीयू में हैं. ऐसे में हम लोगों की मदद करने के मकसद से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव

15 साल में सरकार के काम
बता दें इससे पहले जाप संरक्षक पप्पू यादव मधेपुरा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि15 साल में सरकार ने क्या काम किए है वह अच्छी तरह दिख रहा है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details