मधुबनी:जिले में मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से राजद के महागठबंधन के उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ ने भारी मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनडीए के वीआईपी समर्थित उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ को भारी मतों से हराया है. समीर कुमार महासेठ ने यह दूसरी बार जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की है .
मधुबनी विधानसभा से RJD प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ ने दूसरी बार मारी बाजी
विधानसभा चुनाव 2020 में राजद के महागठबंधन के उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ ने भारी मतों से जीत हासिल की है. इस दौरान उन्होंने मीडिया को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने उन्हें आशीर्वाद देकर विजयी बनाया है.
मीडिया को दिया धन्यवाद
समीर कुमार सेठ ने बताया कि यह जीत मधुबनी के मतदाताओं की जीत है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को धन्यवाद देते हुए बताया कि मीडिया ने निष्पक्ष रुप से अपना काम किया है. मीडिया चौथे स्तंभ के रूप में है. उन्होंने बताया 170 सीटें मिली थी, लेकिन चक्रव्यू में उन्हें फंसाया गया था. चक्रव्यू में फंसने के कारण कांटे की टक्कर नहीं हो पाई.
मतदाताओं ने दिया आशीर्वाद
जिले के मतदाताओं ने समीर कुमार सेठ को आशीर्वाद देकर विजयी बनाया है. वहीं अब देखना यह है कि मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ क्षेत्र की जनता के लिए विकास के नाम पर कितना काम करते हैं.