बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: डीएम की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक - Preparation for Panchayat elections

मधुबनी जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सात निश्चय योजना और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Mar 4, 2021, 10:53 PM IST

मधुबनी:जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सात निश्चय योजना और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी और सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-मधुबनी: चापाकल मरम्मति के लिए वाहन दल को किया गया रवाना

सात निश्चय योजना की समीक्षा
बैठक में जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अद्यतन प्रतिवेदन की विवरणी को गूगल शीट पर डालें. जितनी योजना पूर्ण है उनका अभिलेख तैयार है. ये सुनिश्चित किया जाय और उन वार्डों की जल आपूर्ति की फोटो भेजें. जिन वार्डों में डब्ल्यूआईएमसी और कॉन्ट्रेक्टर पैसा लेकर कार्य नहीं कर रहे या मुखिया द्वारा राशि ट्रांसफर करने में आनाकानी कर रहे हैं. उनको चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसा शीघ्र भेजें.

पंचायत चुनाव की तैयारी
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्वाचन आयोग के दिश निर्देशों के आलोक में अंतिम मतदाता सूची से संबंधित सभी आपत्ति और परिवाद की जांच कर प्रखण्ड स्तर पर अभिलेख तैयार कर अनुशंसा के साथ भेजना सुनिश्चित करेंगे. आयोग द्वारा भेजे गए ईवीएम मैनेजमेंट प्लान तैयार कर अपने सुझाव के साथ भेजने का आदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details