बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: रिटायर्ड प्रोफेसर ने राम मंदिर निर्माण में दिए 11 लाख रुपये का चेक, दानवीरता की हो रही चर्चा

मधुबनी के अंधराठाढ़ी प्रखंड एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का चेक दिया. वहीं, अंधराठाढ़ी प्रखंड में खूब चर्चा हो रही है.

By

Published : Mar 23, 2021, 5:28 AM IST

राम मंदिर निर्माण के लिए चेक
राम मंदिर निर्माण के लिए चेक

मधुबनी: अंधराठाढ़ी प्रखंड के महरैल गांव निवासी डॉ. ब्रजमोहन झा ने राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान में 11 लाख रुपये का दान दिया है. वहीं, पूरे जिले में मंदिर निर्माण के लिए दी गयी से सबसे बड़ी व्यक्तिगत राशि है. अंधराठाढ़ी प्रखंड में चारो ओर इनके दानवीरता की चर्चा की जा रही है.

पढ़ें:मधुबनी पेंटिंग कल्स्टर क्राफ्ट मेला में प्रदर्शित हुईं 300 कलाकारों की पेंटिंग

राम मंदिर के लिए दिए 11 लाख रुपये का चेक
डॉक्टर ब्रजमोहन झा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग से रिटायर हैं. महरैल में भविस के नाम से फेमस है. मुखिया गीतानाथ झा सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में डॉ. ब्रजमोहन झा ने ट्रस्ट के कामेश्वर चौपाल को 11 लाख रुपये का चेक सौंपा.

देश भर में किया जा रहा है चंदा इक्ट्ठा
जाहिर है अयोध्या में मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ट्रस्ट की तरफ से देशभर में चंदा जमा किया जा रहा है. कई बड़ी हस्तियों के अलावा देश के अलग-अलग घरों में जाकर मंदिर निर्माण के लिए चंदा जमा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details