मधुबनी(झंझारपुर): जिले में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कमला बलान नदी का पूर्वी तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है. बांध में कई जगहों पर रेन कट और सुरंग हो गई है. ऐसे में नदी में पानी का दबाव बढ़ने के साथ बांध कभी भी टूट सकता है. स्थानीय लोगों को बाढ़ का खतरा सता रहा है. वे काफी डरे-सहमे हैं.
मधुबनीः बारिश से कमला बलान के पूर्वी तटबंध में कई जगह आयी दरार, लोगों में दहशत - झंझारपुर एसडीएम
एसडीएम ने कहा कि बांध पूरी तरह सुरक्षित है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार इसका निरीक्षण कर रहे हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
खानापूर्ति में लगा जल संसाधन विभाग
लोगों ने बताया कि बांध में कई जगहों पर रेनकट हो गया है. जहां राहत कार्य के नाम पर सिर्फ थोड़ी मिट्टी गिराकर खानापूर्ति की जा रही है. रेनकट को सही से नहीं भरा जा रहा है. बांध में दर्जनों जगहों पर रेन कट और सुरंग हो गई है. पानी बढ़ने पर कभी भी बांध टूट सकता है. खासकर पिपराघाट, इस्लामपुर, अदलपुर, परतापुर, महरैल, भदुआर और हरना सहित दर्जनों जगहों पर स्थिति बहुत भयावह है. ग्रामीणों ने कई बार जल संसाधन विभाग को सूचना दी, लेकिन विभाग खानापूर्ति करने में लगा हुआ है.
अलर्ट है प्रशासन- एसडीएम
वहीं, एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. कमला बलान नदी पर बने बांध को लेकर प्रशासन चौकस है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांध का निरीक्षण कर रहे हैं. जहां कहीं भी रेनकट की शिकायतें मिलती हैं, अभिलंब उसे भरने का काम किया जा रहा है. बांध सुरक्षित है. घबराने की जरूरत नहीं है. सुरक्षा के मद्देनजर एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है.