बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: महादलित परिवारों को दी गई राहत सामाग्री, जरूरतमंदों तक पहुंचायी गयी मदद - जागरूकता अभियान संस्था हरलाखी

बिट्टु कुमारी मिश्रा ने कहा कि हरलाखी प्रखंड के महादलित परिवारों को हमारी संस्था मदद पहुंचा रही है. जरूरतमंद लोग तक राशन, दवा, सेनेटरी पैड, पठन-पाठन सामग्री और अन्य जरूरत के सामान पहुंचाने का काम कर रही है.

जरुरतमंदों की मदद
जरुरतमंदों की मदद

By

Published : May 6, 2020, 10:02 AM IST

मधुबनी: जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर संचालित जागरुकता अभियान संस्था हरलाखी की ओर से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. वैश्विक महामारी से बचाव के लिए यह संस्था अपने विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. संस्था की संचालिका बिट्टु कुमारी मिश्रा ने बताया कि देश में लागू लॉकडाउन के समय से ही वह अपनी टीम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर, मास्क और राशन सामाग्री का वितरण कर रही हैं.

जरुरतमंदों की मदद करते समाजसेवी

जरूरतमंदों के बीच राहत सामाग्री का वितरण
बिट्टु कुमारी मिश्रा ने कहा कि हरलाखी प्रखंड के महादलित परिवारों को हम लोगों का एक ही मकसद है. कोरोना संक्रमण को हमें हराना है. इसके लिए हमारी संस्था अपने सकारात्मक प्रयासों से विभिन्न तरीकों के कार्य कर रही है. जिसके माध्यम से समाज को सुविधा पहुंचा रही है. जरूरतमंद लोग तक राशन, दवा, सेनेटरी पैड, पठन-पाठन सामग्री और अन्य जरूरत के सामान पहुंचाने का काम कर रही है.

जरुरतमंदों के बीच राहत सामाग्री का वितरण

लॉकडाउन तक जारी रहेगी मदद
संस्था की संचालिका ने कहा कि हमारा प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यह कार्य हमारी पूरी संस्था के सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है. जिसमे अमिशा कुमारी और श्वेता कुमारी भरपूर मदद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details