बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ISI के लिए जासूसी में पकड़े गए मो. शमशाद के पिता बोले- 'गलती की है तो सजा मिले'

पाकिस्तान भारत पर आतंकी हमले करने से बाज नहीं आता है और इसे लेकर भारतीय सेना और पुलिस हमेशा अलर्ट रहती है. इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने अमृतसर से आईएसआई (Pakistan ISI Connection In India) को सूचना देने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसमें एक मधुबनी का मोहम्मद शमशाद भी शामिल है. शमशाद की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन हैरान और परेशान हैं.

मोहम्मद शमशाद के परिजन
मोहम्मद शमशाद के परिजन

By

Published : May 20, 2022, 7:55 AM IST

Updated : May 20, 2022, 8:55 AM IST

मधुबनीः पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की गुप्त सूचनाएं पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद शमशाद (Madhubani Youth Mohammad Arrested in amritsar) के परिजनों से बिहार के मधुबनी में ईटीवी भारत ने बात की. जहां उसके पिता एनुल हक (Reaction Of Mohammad Shamshad Family Member) ने बताया कि उनको इस बात की जानाकरी नहीं थी, कल रात ही पता चला है कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि शमशाद इस तरह का काम कर सकता है. हांलाकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस बात में जरा भी सच्चाई है, तो उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ेःपंजाब पुलिस ने मधुबनी के मोहम्मद शमशाद को दबोचा, ISI को भेजते थे सेना की खुफिया जानकारी

मधुबनी में आग की तरह फैली खबरःशमशाद के तार पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़े होने की खबर मधुबनी में आग की तरह फैल गई. उसके बाद शमशाद के घर पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. मधुबनी में रह रहे शमशाद के परिजन ये खबर सुनने के बाद हैरान और परेशान हैं. पिता एनुल बताते हैं-कि उनका बेटा अमृतसर में फुटपाथ पर नींबू पानी का ठेला लगाता है. उसके दो बेटों में शमशाद छोटा है. इस साल वो रमजान से कुछ दिन पहले घर आया था. रमजान शुरू होने के पांच दिन बाद वापस अमृतसर चला गया था. उन्हें इस बात पर यकीन नहीं है कि वो इस तरह का काम करता था. उन्हेंने ये बताया कि वो पढ़ा लिखा नहीं है और सिर्फ अपना नाम लिखना जानता है. उन्हें लगता है कि उनका बेटा किसी गलतफहमी का शिकार हो गया है.

'हमारा पूरा परिवार पहले अमृतसर में ही रहता था. वर्ष 2010 में हमलोग गांव आ गए. शमशाद अमृतसर में ही रह गया. वो मीरा कोर्ट चौक पर स्टेशन गेट के पास फुटपाथ पर पानी का ठेला लगाता है. मेरा बड़ा बेटा मोहम्मद सद्दाम काम के लिए मुंबई चला गया, उसके बाद वो वहां अकेले ही रह रहा था. 2018 को उसकी शादी दरभंगा जिले में हुई थी. उसे एक लड़का और एक लड़की है, पत्नी और बच्चे हमारे साथ ही रहते हैं'- एनुल हक, मोहम्मद शमशाद के पिता

'बुधवार की रात फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे बात नहीं हो सकी. पड़ोस में फोन करने पर गिरफ्तारी की बात पता चली. 6 महिने पर वो गांव आते थे. लेकिन हमलोगों को इसकी सूचना नहीं थी'- रुना बेगम,मोहम्मद शमशाद की पत्नी

बुधवार को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तारः दरअसल पंजाब पुलिस ने बुधवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की गुप्त सूचनाएं पहुंचाने के आरोप में दो जासूसों को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक युवक मोहम्मद शमशाद मधुबनी जिले के भेजा गांव का निवासी है. जबकि दूसरा जफर रियाज जो मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है और फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा था. इनके के मोबाइल से भारतीय सेना की इमारतों, वाहनों तथा नक्शों आदि की फोटो मिली है, जो पाकिस्तान भेजी गई थीं. पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं, इस बारे में मधुबनी पुलिस को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सूत्रों की माने तो मोहम्मद शमशाद काफी दिनों से पाकिस्तान के आईएसआई से मिला हुआ है.

जफर रियाज ने पाकिस्तान में की है शादीःस्टेट ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया और जांच के दौरान सामने आया कि जफर रियाज 2005 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने लाहौर के मॉडल टाउन की राबिया के साथ शादी कर ली. इस दौरान वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंट अवैश के संपर्क में आया तो जिसने उसे भारत की जानकारियां देने की बात कहते हुए बड़ी रकम का लालच दिया. इसके बाद वह कोलकाता आ गया. इस बीच उसका ससुर शेर जहांगीर अहमद उसे पाकिस्तान में आकर रहने को कहता रहा, लेकिन वह नहीं गया.

ये भी पढ़ेंःआईएसआई को खुफिया जानकारियां भेजने वाले कोलकाता और बिहार के दो जासूस पंजाब में गिरफ्तार

पैसे के लालच में शमशाद बना आईएसआई एजेंटःअधिकारियों को यह भी पता चला कि 2012 में जफर रियाज का कोलकाता में एक्सीडेंट हो गया और उसकी आर्थिक हालत खस्ता हो गई थी. ससुरालियों के आग्रह पर वह पाकिस्तान चला गया. हालांकि इलाज के लिए बार-बार अमृतसर आता-जाता रहा. इस दौरान उसने अमृतसर रेलवे स्टेशन के सामने नींबू पानी बेचने वाले बिहार के मधुबनी निवासी मोहम्मद शमशाद को अपने साथ मिला लिया. यह भी पता चला कि जाफिर ने मोहम्मद शमशाद को पाकिस्तान के एजेंट अवैश से भी मिलवाया. शमशाद ने उसे बताया कि वह पिछले 20 सालों से अमृतसर में रह रहा है. अवैश ने उसे पैसे का लालच दिया तो उसने एयरफोर्स स्टेशन तथा कैंट एरिया की फोटो मोबाइल से खींचकर उसे भेज दीं.

पंजाब पुलिस बिहार कनेक्शन तलाश रहीः बता दें मधुबनी निवासी मोहम्मद शमशाद की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि शमशाद के साथ बिहार से कोई और युवक तो टीम में नहीं है. पंजाब पुलिस गिरफ्तार दोनों आईएसआई एजेंटों के कॉल डिटेल और अन्य जानकारियों को खंगाल रही है. इसके आधार पर नेटवर्क कहां तक और कितना फैला है, इसकी जानकारी मिलेगी. वहीं मधुबनी पुलिस के पास मोहम्मद शमशाद के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 20, 2022, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details